Dholpur : तीन वर्षीय बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, चार आरोपी हिरासत में
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित मेहरडा ने बताया कि घटना 20 मई की है और पुलिस को 21 मई को सुबह दस बजे सूचना मिली थी कि करीब तीन साल की बच्ची की हत्या कर उसके शव को चंबल नदी में फेंक दिया गया।
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची की कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई और उसके शव को चंबल नदी में फेंक दिया गया।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के नजदीकी रिश्तेदारों ने ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी ईंट से वार कर हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित मेहरडा ने बताया कि घटना 20 मई की है और पुलिस को 21 मई को सुबह दस बजे सूचना मिली थी कि करीब तीन साल की बच्ची की हत्या कर उसके शव को चंबल नदी में फेंक दिया गया।
एसपी ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चंबल नदी से बरामद किया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया है जिसमें उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद ईंट से उसकी हत्या करने की बात सामने आई है।
अन्य न्यूज़