मनसुख मामले को लेकर ठाकरे सरकार पर बरसे फडणवीस, बोले- ...कुछ रसूखदार हो जाएंगे बेनकाब

Devendra Fadnavis

भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि मनसुख हिरन की मौत योजनाबद्ध तरीके से की गयी हत्या का मामला है। पुलिस जांच की बारीकियों को अच्छी तरह से जानने वाला कोई व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को दावा किया कि ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की मौत ‘‘योजनाबद्ध तरीके से की गयी हत्या का मामला है।’’ फडणवीस ने विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए यह आरोप भी लगाया कि शिवसेना नेतृत्व वाली राज्य सरकार इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच इसलिये नहीं कराना चाहती क्योंकि इससे सरकार में बैठे कुछ रसूखदार बेनकाब हो जाएंगे। भाजपा नेता ने कहा कि मनसुख हिरन की मौत योजनाबद्ध तरीके से की गयी हत्या का मामला है। पुलिस जांच की बारीकियों को अच्छी तरह से जानने वाला कोई व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: फड़णवीस ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस पेश किया 

गौरतलब है कि 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से लदी एक एसयूवी मिली थी। कार के मालिक हिरन का पांच मार्च को ठाणे में एक स्थान पर शव मिला था। फडणवीस ने यह दावा भी किया कि सरकार ने पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में वन मंत्री एवं शिवसेना नेता संजय राठौड़ का इस्तीफा इसलिए लिया क्योंकि राठौड़ से सरकार को कोई खतरा नहीं था जबकि ‘‘सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे कई राज जानते हैं।’ 

इसे भी पढ़ें: एंटीलिया मामले की जांच करेगी NIA, विस्फोटकों से भरी वाहन खड़ी मिली थी 

इससे पहले, दिन में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने विधान परिषद में घोषणा की थी कि वाजे का अपराध खुफिया इकाई से तबादला कर दिया गया है। हिरन की पत्नी ने वाजे के खिलाफ आरोप लगाए थे। फडणवीस ने दावा किया कि सरकार ने खुद को बचाने के लिये पुलिस अधिकारी का तबादला किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़