देवगौड़ा ने KCR से की बात, भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति के खिलाफ लड़ाई में जताया समर्थन

dewegowda

मुख्यमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राव ने गौड़ा से कहा कि वह बेंगलुरु का दौरा कर इस मुद्दे पर उनसे मुलाकात करेंगे। विज्ञप्ति में देवगौड़ा के हवाले से कहा गया, राव साहब, आप मजबूती से लड़ रहे हैं।

हैदराबाद। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ फोन पर बात की और भाजपा की कथित ध्रुवीकरण की राजनीति के खिलाफ राव की लड़ाई को समर्थन जताया। मुख्यमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राव ने गौड़ा से कहा कि वह बेंगलुरु का दौरा कर इस मुद्दे पर उनसे मुलाकात करेंगे। विज्ञप्ति में देवगौड़ा के हवाले से कहा गया, राव साहब, आप मजबूती से लड़ रहे हैं। सभी को सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ लड़ना चाहिए। हमारे देश की धर्मनिरपेक्षता और इसकी विविध संस्कृति की रक्षा के लिए हम आपके साथ रहेंगे और आपका समर्थन करेंगे। अपनी लड़ाई जारी रखें और इसके लिए हमारा पूरा समर्थन रहेगा। कई मुद्दों पर भाजपा और उसके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करने वाले राव ने रविवार को कहा था कि वह जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे। राव ने भाजपा और केंद्र की राजग सरकार के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करने की बात कही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़