देवगौड़ा ने पीएम मोदी से कर्नाटक में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की
गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वह कर्नाटक की बाढ़ को अति गंभीर राष्ट्रीय आपदा घोषित करें और जल्द से जल्द अतिरिक्त सहायता पहुंचाए।’’
बेंगलुरु। जद(एस) सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर्नाटक में आई बाढ़ को अति गंभीर राष्ट्रीय आपदा घोषित करने को कहा है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में बाढ़ की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है।
The flood situation in Karnataka has worsened.
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) August 9, 2019
I strongly urge @PMOIndia to declare the floods in Karnataka as National disaster of severe nature and extend additional support at the earliest.@narendramodi #KarnatakaFlood
गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वह कर्नाटक की बाढ़ को अति गंभीर राष्ट्रीय आपदा घोषित करें और जल्द से जल्द अतिरिक्त सहायता पहुंचाए।’’ मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि बगालकोट के जिला मुख्यालय में 12 लोगों की मौत बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में हो चुकी है।
अन्य न्यूज़