हार से हताश राहुल ने की इस्तीफे की पेशकश, अगले हफ्ते CWC में हो सकता है फैसला

desperate-rahul-offered-to-resign-due-next-week-in-cwc
अभिनय आकाश । May 23 2019 8:15PM

राहुल ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पूरा चुनाव दम लगाकर लड़े इसका दिल से धन्यवाद। राहुल ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि डरो मत, एक साथ हम डटकर अपनी विचारधारा को जिताएंगे।

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी पराजय के बाद इस्तीफे की पेशकश की है। खबरों की माने तो राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश की है। अगले हफ्ते सीडव्ल्यूसी की बैठक में इसपर चर्चा हो सकती है। इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस में हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता मालिक है और जनता का फैसला स्वीकार है।

इसे भी पढ़ें: NDA के बंपर जीत के संकेतों के बीच प्रियंका ने की राहुल से मुलाकात

राहुल ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है। राहुल ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पूरा चुनाव दम लगाकर लड़े इसका दिल से धन्यवाद। राहुल ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि डरो मत, एक साथ हम डटकर अपनी विचारधारा को जिताएंगे। राहुल गांधी ने अमेठी में अपनी पराजय स्वीकार करते हुए कहा कि हार की पूरी ज़िम्मेदारी मैं लेता हूं। राहुल ने साथ ही स्मृति ईरानी से प्यार से अमेठी का ख़्याल रखने की बात भी कही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़