मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को एक योद्धा बताते हुए कहा कि जैसे उन्होंने कारगिल युद्ध जीता, वैसे ही अब उन्हें मंडी जीतने की जम्मेदारी दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र का विकास हुआ है। उन्होंने कहा, एक भी विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां पर करोड़ों की विकास योजनाएं न चल रही हों। मंडी में टूरिस्ट डेस्टीनेशन होनी चाहिए इसके लिए शिव धाम का काम चल रहा है। क्लस्टर यूनिवर्सिटी दी गई है।
मंडी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को एक योद्धा बताते हुए कहा कि जैसे उन्होंने कारगिल युद्ध जीता, वैसे ही अब उन्हें मंडी जीतने की जम्मेदारी दी गई है। सीएम ने कहा, “बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने एक सैनिक को जिम्मेदारी सौंपी है। जब एक सैनिक लड़ाई लड़ता है तो उसका लक्ष्य विजय हासिल करना होगा। हम भी सेना के रूप में आपका साथ देंगे। देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने का जज्बा रखने वाले अब देश के विकास के लिए भी अपना योगदान देंगे।
इसे भी पढ़ें: फौजी हमेशा फौजी रहता है, यहां के लोगों की जरूरतें जानता हूं : खुशाल ठाकुर पहले कारगिल जीता, अब मंडी जीतने आए हैं ब्रिगेडियर : जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र का विकास हुआ है। उन्होंने कहा, एक भी विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां पर करोड़ों की विकास योजनाएं न चल रही हों। मंडी में टूरिस्ट डेस्टीनेशन होनी चाहिए इसके लिए शिव धाम का काम चल रहा है। क्लस्टर यूनिवर्सिटी दी गई है। हिमाचल प्रदेश के बल्ह में एयरपोर्ट बन रहा है। लिडार सर्वे की रिपोर्ट चार दिन पहले ही आई है। 3100 मीटर का बड़ा एयरपोर्ट बन सकता है, जहां बड़ा जहाज उतारा जा सकता है।
मंडी में पार्किंग का काम शुरू कर दिया गया है। एक साल का टार्गेट दिया गया है, ताकि लोगों को पार्किंग की समस्या का समाधान हो। मंडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अटल टनल का काम चल रहा था, ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर वहां इंचार्ज के तौर पर काम कर रहे थे। अटल टनल का काम जल्द से जल्द करवाने के लिए केंद्र तक अपनी बात रखी।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल सरकार के निर्णय के तहत अब गैर हिन्दू आइएएस, आइपीएस व अन्य सेवाओं के अधिकारी मंदिर अध्यक्ष नहीं बन सकेंगे
ये मंडी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी। इस बात का संदेश देने का वक्त है। 2022 में भी मंडी वाले भाजपा की सरकार बना कर देंगे। मैं चाहता हूं कि ये सौभाग्य मंडी वालों को मिलना चाहिए। हर पांच साल बाद हिमाचल में सरकार बदलती रही है, लेकिन अब परिस्थितियां ही बदल चुकी हैं। अभी हमें ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को जीताना है और अगला लक्ष्य 2022 का होगा।
इसे भी पढ़ें: मंदिरों के चढ़ावे बारे सरकार की नीति विरोधाभासी-कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा बोले-नीति संवैधानिक धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान विपक्षी नेताओं को संयमित भाषा बरतने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों से काफी विचित्र बातें हिमाचल में देखने को मिल रही हैं। कई तरह के बयान आ रहे हैं। कुछ लोग कर्मचारियों के उपर अपना गुस्सा उतार रहे हैं। पहली बार सुना कि पटक-पटक कर मारेंगे। सब्र रखकर बोलना चाहिए। यही हमारी संस्कृति है, यही हमारे संस्कार हैं।"
उन्होंने कहा, “आजकल खेतों में काम है, सेब का सीजन भी है। मेरा आपसे निवेदन है कि आप मतदान जरूर करें। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं।"
अन्य न्यूज़