हाथरस के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की कि मांग

strict action against Hathras accused
दिनेश शुक्ल । Oct 2 2020 10:06PM

सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने कहा कि घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए इस पूरी घटना की जांच सीबीआई से करावायी जाए एवं सरकार पीड़ित परिवार को शीघ्र अतिशीघ्र उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए। घटनाक्रम में त्वरित कार्यवाही ना करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी वैधानिक वा दंडात्मक कार्यवाही सरकार के द्वारा की जाए।

भोपाल। उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिनों मनीषा बाल्मीकि नामक के साथ की गई सामूहिक दरिंदगी के कारण पूरे देश में रोष व्याप्त है। जगह-जगह सामाजिक संगठन अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को भोपाल में राष्ट्रीय विचार से जुड़े हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम से राजभवन पहुँच कर राज्यपाल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से इन संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने कहा कि कुमारी मनीषा वाल्मीकि के साथ चार लोगों के द्वारा दुष्कर्म किया गया, उसे जबरन खेत में ले जाकर सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया पीड़िता को गंभीर शारीरिक पीड़ा देते हुए कमर की हड्डी तथा उसकी जबान भी काट दी गई जिसके कारण पीड़िता जिंदगी से जंग हार गई। पीड़ित युवती  के साथ इतना क्रूर और अमानवीय व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा ऐसे अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके इसलिए दोषियों को मृत्युदंड दिलाया जाए।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में निरंतर गिरावट

सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने कहा कि घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए इस पूरी घटना की जांच सीबीआई से करावायी जाए एवं सरकार पीड़ित परिवार को शीघ्र अतिशीघ्र उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए। घटनाक्रम में त्वरित कार्यवाही ना करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी वैधानिक वा दंडात्मक कार्यवाही सरकार के द्वारा की जाए। घटनाक्रम में जितने भी साक्षी हैं उनके परिवारों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए, तथा इस घटना के दिन प्रतिदिन के हिसाब से किसी विशेष सत्र न्यायाधीश के द्वारा विवरण किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर आज छत्रिय ठाकुर समाज के गोरेलाल सिंह चौहान सूरज खरे मलखान सिंह ठाकुर अमित झा वाल्मीकि सहित अनेकों लोगों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़