हिंसाग्रस्त मणिपुर में अलग केंद्र शासित प्रदेश की मांग तेज, हजारों लोगों ने सड़कों पर उतर किया प्रदर्शन

Manipur
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 25 2024 4:47PM

आदिवासी समूह ने एक ज्ञापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राजनीतिक समाधान के लिए उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर नो पॉलिटिकल सॉल्यूशन, नो पीस, कुकी-ज़ो लोगों के लिए केंद्र शासित प्रदेश, मीतेईस के साथ जबरन गठबंधन टिकेगा नहीं, और हम अनुच्छेद 239ए के तहत यूटी चाहते हैं जैसे कई नारे लिखे हुए थे।

सैकड़ों आदिवासी कुकी-ज़ो लोग समुदाय के लिए एक केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) और राज्य के भीतर चल रहे जातीय संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक "राजनीतिक समाधान" की मांग को लेकर मणिपुर के पहाड़ी जिलों में सड़कों पर उतर आए। विरोध का नेतृत्व इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने किया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 239ए के तहत विधायिका के साथ यूटी का गठन संघर्ष का समाधान हो सकता है। प्रदर्शनकारियों ने चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 221 लोगों की मौत हो गई और 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए।

इसे भी पढ़ें: 'नैतिक और राजनीतिक हार के बाद भी अहंकार कायम है', NEET, Manipur, Bengal Train Accident को लेकर मोदी पर बरसे खड़गे

आदिवासी समूह ने एक ज्ञापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राजनीतिक समाधान के लिए उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर नो पॉलिटिकल सॉल्यूशन, नो पीस, कुकी-ज़ो लोगों के लिए केंद्र शासित प्रदेश, मीतेईस के साथ जबरन गठबंधन टिकेगा नहीं, और हम अनुच्छेद 239ए के तहत यूटी चाहते हैं जैसे कई नारे लिखे हुए थे। इसी तरह की रैलियां उसी दिन कांगपोकपी, तेंगनौपाल और फ़िरज़ॉल जिलों में भी आयोजित की गईं। आदिवासी निकायों के एक प्रमुख समूह आईटीएलएफ ने कहा कि सरकार को साल भर चले जातीय संघर्ष का राजनीतिक समाधान खोजने की प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए, जिसने राज्य को प्रभावित किया है।

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence | 'ये भारत का खूबसूरत राज्य मणिपुर है कोई छावनी नहीं', महिलाओं ने साल भर चली जातीय झड़पों के बाद शांति बहाली की मांग की

संगठन ने कहा कि हत्याओं और विस्थापन के एक साल से अधिक समय के बाद, सुरक्षा स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, नागरिकों को हर दिन मारे जाने का खतरा है। पिछले कुछ हफ्तों में, जिरीबाम जिले में मैतेई बदमाशों ने दो आदिवासियों की हत्या कर दी। एक अन्य का अपहरण कर लिया गया , और उसका ठिकाना अभी भी अज्ञात है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़