Delhi Fog: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, सड़क पर गाड़ियां चलाने के लिए इस्तेमाल हुई इमरजेंसी लाइट

fog
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 3 2025 10:05AM

सड़कों पर सुबह के समय पौधे पेड़ गाड़ियां कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था क्योंकि सब कोहरे में छिप गया था। दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के हाइवे पर भी भारी कोहरा देखने को मिला है। सुबह नौ बजे भी सूरज आसमान से नदारद है और हर तरफ कोहरा छाया हुआ है।

वर्ष 2025 का आज शुक्रवार को तीसरा दिन है। शुक्रवार की सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। 3 जनवरी 2025 को इस सीजन का सबसे अधिक कोर देखने को मिला है। सड़कों पर सुबह के समय पौधे पेड़ गाड़ियां कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था क्योंकि सब कोहरे में छिप गया था। दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के हाइवे पर भी भारी कोहरा देखने को मिला है। सुबह नौ बजे भी सूरज आसमान से नदारद है और हर तरफ कोहरा छाया हुआ है।

 

ट्रेनों की रफ्तार हुई कम

इसी बीच ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। रेलवे के अनुसार दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही है। कोहरे का असर फ्लाइट पर भी देखने को मिला है। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक अभी फ्लाइट के समय में किसी तरह का परिवर्तन नहीं हुआ है लेकिन एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। 

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में शुक्रवार 3 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड का कहर और अधिक बढ़ सकता है।  जनवरी में भयंकर ठंड हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो वीकेंड पर पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखने को मिल सकता है, जिस वजह से न्यूनतम तापमान गिर सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़