दिल्ली पुलिस ने अंतर-राज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया, आठ लोग गिरफ्तार

cyber fraud
प्रतिरूप फोटो
creative common

पुलिस के अनुसार आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साइबर अपराध के पांच मामलों की गुत्थी सुलझाई गई। एनसीआरपी पोर्टल पर उनके खिलाफ कुल 72 शिकायतें पाई गईं।

दिल्ली पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश और नौकरी के अवसरों के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में राजस्थान और गुजरात से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सुनील (24), पुष्पेंद्र कुमार (21), पवन सैनी (28), महाराज सिंह (26), सोलंकी किरण भाई (36), मंदीप कसवान (22), विकास कुमार (36) और लालू प्रसाद (36) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साइबर अपराध के पांच मामलों की गुत्थी सुलझाई गई। एनसीआरपी पोर्टल पर उनके खिलाफ कुल 72 शिकायतें पाई गईं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वे तीन तरीकों - ऑनलाइन तरीके से शेयर बाजार में निवेश, घर से काम करने के अवसर और सोशल मीडिया धोखाधड़ी के जरिये लोगों को ठग रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़