दिल्ली शराब घोटाला: BRS नेता के कविता को फिर झटका, जमानत पर सुनवाई हुई स्थगित
जस्टिस कावेरी ने कहा कि इस महीने की 22 तारीख को जांच होगी। मालूम हो कि सीएम केजरीवाल को ईडी मामले में अंतरिम जमानत मिल गई है। केजरीवाल को जमानत मिलने से बीआरएस रैंक के वे लोग निराश हो गए जो उम्मीद कर रहे थे कि उनकी नेता कविता को भी जमानत मिल जाएगी।
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आज दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली बीआरएस नेता और एमएलसी कविता की जमानत पर सुनवाई की। इसी मामले में कविता के खिलाफ सीबीआई ने एक और आरोप पत्र दाखिल किया है। दोनों की ओर से वकीलों की दलीलें सुनने के बाद पीठ ने आगे की कार्यवाही स्थगित कर दी।
इसे भी पढ़ें: बांसुरी स्वराज ने की दिल्ली CM के इस्तीफे की मांग, कहा- दोषी हैं केजरीवाल, SC ने पाया जांच के लिए हैं पर्याप्त सबूत
जस्टिस कावेरी ने कहा कि इस महीने की 22 तारीख को जांच होगी। मालूम हो कि सीएम केजरीवाल को ईडी मामले में अंतरिम जमानत मिल गई है। केजरीवाल को जमानत मिलने से बीआरएस रैंक के वे लोग निराश हो गए जो उम्मीद कर रहे थे कि उनकी नेता कविता को भी जमानत मिल जाएगी।
Delhi's Rouse Avenue Court has adjourned the hearing arguments on bail of BRS leader K Kavitha till July 22. She has sought default bail in CBI matter related to Delhi Excise policy case.
— ANI (@ANI) July 12, 2024
(file pic) pic.twitter.com/x2Iv8pjYPC
अन्य न्यूज़