Pathaan फिल्म देखकर लौट रहे थे युवक, कार ने स्कूटी को टक्कर मार बोनट पर फंसे शख्स को 350 मीटर तक घसीटा, हुई मौत
दिल्ली में 31 दिसंबर की रात को कंझावला में गाड़ी और स्कूटी की टक्कर के बाद गाड़ी के नीचे घसीटती गई थी। ऐसा ही मामला अब दिल्ली में फिर से देखने को मिला है। एस और मामले में कार से घसीटे जाने की जानकारी सामने आई है।
दिल्ली के कंझावला में हुए कार एक्सीडेंट के हादसे के बाद अब केशवपुरम में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है। यहां टाटा जेस्ट गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मारी जिसके बाद व्यक्ति बोनट पर फंस गया और हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना 27 जनवरी की सुबह तीन बजे की है। इस दौरान टाटा जेस्ट गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मारी थी। हादसे के समय स्कूटी पर दो लोग सवार थे। इस हादसे में शख्स की मौत हो गई है। दूसरा शख्स अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार शख्स का नाम सचिन गिरी है। एक्सीडेंट के बाद वो सड़क पर गिरा था। वहीं दूसरा शख्स कैलाश भटनागर है, जो कि गाड़ी के बोनट और विंड शील्ड में फंस गया था। एक्सीडेंट के बाद स्कूटी गाड़ी के बंपर में फंसी थी। कैलाश की मौत का कारण भी यही रहा।
बता दें कि हादसा प्रेरणा चौक से कन्हैया नगर मैट्रो स्टेशन करीब हुआ। एक्सीडेंट प्रेरणा चौक पर हुआ जहां से गाड़ी के बोनट पर बैठा कर चालक कैलाश को कन्हैया नगर मैट्रो स्टेशन करीब लगभग 350 मीटर तक घसीटते रहे। इस दौरान पैट्रोलिंग वैन ने इस गाड़ी को देखा तो इसका पीछा किया और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के समय गाड़ी में पांच लोग सवार थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक स्कूटी पर सवार दोनों युवक गारमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों देर रात को पठान फिल्म देख कर लौट रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया और इसमें एक युवक की मौत हो गई।
कंझावला में हुआ था दिल दहलाने वाला हादसा
अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को 31 दिसंबर की देर रात को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वह कार में फंस कर सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच 12 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक घसीटती चली गई। इस घटना में अंजलि की मौत हो गई थी। पुलिस ने 2 जनवरी को इस मामले में दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। एक अन्य आरोपी अंकुश ने छह जनवरी को आत्मसमर्पण कर दिया और अगले दिन जमानत पर रिहा हो गया।
अन्य न्यूज़