दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, लगातार सातवें दिन वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता 400 तक पहुंच गई। ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और नोएडा में वायु गुणवत्त क्रमश: 387,326,382 दर्ज किया गया। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता स्तर 66 फीसदी दर्ज किया गया।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सातवें दिन भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही क्योंकि ठंडे मौसम और हवा की गति कम होने से प्रदूषण तत्वों का बिखराव नहीं हो पा रहा है। वायु गुणवत्ता शहर में सुबह पौने नौ बजे 356 दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता को 0-50 श्रेणी में ‘खराब’, 51-100 में ‘संतोषजनक’, 101-300 में ‘मध्यम’, 201-300 में ‘खराब’, 301-400 में ‘बेहद खराब’ और 401-500 में ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं 500 से ऊपर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में मानी जाती है।
Ghaziabad: Air Quality Index (AQI) at 419 in 'severe' category, in Vasundhara. pic.twitter.com/6ED30uChRH
— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2019
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता 400 तक पहुंच गई। ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और नोएडा में वायु गुणवत्त क्रमश: 387,326,382 दर्ज किया गया। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता स्तर 66 फीसदी दर्ज किया गया।
अन्य न्यूज़