SC टीम का खुलासा, दिल्ली ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन मांगा था, 12 राज्यों को हुआ घाटा
सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑक्सीजन ऑडिट टीम का गठन किया था। जिसकी रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली को 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी लेकिन उन्होंने 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की।
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की पूरा देश प्रभावित था। इस दौरान दिल्ली समेत कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत थी। हालांकि इस मामले में एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें खुलासा हुआ है कि दिल्ली सरकार ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने काटा रॉबर्ट वाड्रा की कार का चालान, खतरनाक तरीके से चला रहे थे कार
सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑक्सीजन ऑडिट टीम का गठन किया था। जिसकी रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली को 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी लेकिन उन्होंने 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की।
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली द्वारा ऑक्सीजन की 4 गुना ज्यादा मांग किए जाने की वजह से 12 राज्यों में परेशानियां बढ़ गई। ऐसे में दिल्ली को ज्यादा ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही थी।
इसे भी पढ़ें: डेल्टा प्लस वेरिएंट पर राहुल का मोदी सरकार से सवाल, तीसरी लहर को नियंत्रित करने का क्या प्लान है?
ऑक्सीजन के लिए पॉलिसी का हो निर्माण
ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पॉलिसी बनाने का सुझाव दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े शहरों के आस-पास ही ऑक्सीजन निर्माण की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि सप्लाई यही से हो सकें।
अन्य न्यूज़