'इस्तीफा न देकर निजी हित को राष्ट्रहित से ऊपर रखा', दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को फटकार, BJP भी हई हमलावर

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Apr 27 2024 12:02PM

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की खंडपीठ ने नगर निकाय में गतिरोध के कारण एमसीडी स्कूलों की खराब स्थिति का मुद्दा उठाने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किताबों की आपूर्ति नहीं होने पर शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को आड़े हाथ लिया। कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल ने जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा न देकर व्यक्तिगत हित को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की खंडपीठ ने नगर निकाय में गतिरोध के कारण एमसीडी स्कूलों की खराब स्थिति का मुद्दा उठाने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: Aam Aadmi Party ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन किया

अदालत ने कहा कि दिल्ली सरकार "सत्ता के विनियोग में रुचि रखती है"। इसमें आगे कहा गया है कि अब तक उसने "विनम्रतापूर्वक" इस बात पर जोर दिया है कि राष्ट्रीय हित "सर्वोच्च" है, लेकिन वर्तमान मामले ने उजागर कर दिया है कि क्या "गलत" था और वह सोमवार को इस मामले में आदेश पारित करेगा। कोर्ट ने कहा कि यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आपने अपने हित को विद्यार्थियों, पढ़ने वाले बच्चों के हित से ऊपर रखा है। यह बहुत स्पष्ट है और हम यह निष्कर्ष देने जा रहे हैं कि आपने अपने राजनीतिक हित को ऊंचे स्थान पर रखा है...यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपने ऐसा किया है। यह गलत है और यही बात इस मामले में उजागर हुई है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने अब मैदान में उतरेंगी पत्नी सुनीता, शुक्रवार से संभालेंगी चुनाव प्रचार का जिम्मा

इसी को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी किसी भी आरोप में पकड़ा जाता है तो 48 घंटे के अंदर उसका इस्तीफा ले लिया जाता है. अरविंद केजरीवाल, आप सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री हैं। आपको शर्म आनी चाहिए! आपको अब तक इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन कुर्सी और जनता के पैसे से बनाये गये बंगले का मोह आपको यह पद छोड़ने नहीं दे रहा है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लालची हैं। उन्हें राष्ट्रहित से ज्यादा अपने निजी हितों की चिंता है। ये मेरे शब्द नहीं हैं. यह टिप्पणी दिल्ली हाई कोर्ट ने तब की जब उन्होंने कहा कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल फेल हो गया है...अरविंद केजरीवाल जेल में रहने के बावजूद सीएम बने रहना और सत्ता का आनंद लेना चाहते हैं...अरविंद केजरीवाल, अगर आपमें थोड़ी भी शर्म है तो आप दिल्ली हाई कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़