दिल्ली सरकार ने अपने हिस्से का धन देने से इंकार किया, प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप किया : पीयूष गोयल

Piyush Goyal
ANI

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रगति मैदान सुरंग निर्माण के लिए उसने अपने हिस्सा का 20 फीसदी धन देने से इंकार कर दिया जिसके कारण परियोजना के रूकने की नौबत आ गयी।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रगति मैदान सुरंग निर्माण के लिए उसने अपने हिस्सा का 20 फीसदी धन देने से इंकार कर दिया जिसके कारण परियोजना के रूकने की नौबत आ गयी।

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ सेनाभर्ती योजना: कैसी होगी भारतीय सेना में भर्ती, प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार सुबह प्रगति मैदान के नीचे बनी दिल्ली की पहली सुरंग सड़क और मथुरा रोड तथा भैरव रोड पर पांच अंडरपास के उद्घाटन समारोह में उक्त बात कही। तालियों की गूंज के बीच गोयल ने कहा, ‘‘जब राज्य सरकार ने परियोजना के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं जतायी तो, प्रधानमंत्री ने कहा कि परियोजना का पूरा खर्च केन्द्र सरकार वहन करेगी।’’

इसे भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन आगजनी मामले में कोचिंग संस्थानों पर संदेह, 46 लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं परियोजना को समय पर पूरा करने का श्रेय प्रधानमंत्री को देता हूं जो लोगों का जीवन आसान बनाने के तरीके तलाशते रहते हैं।’’ लोगों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि शुरुआत में परियोजना का वित्त पोषण केन्द्र और दिल्ली सरकार साथ मिलकर करने वाले थे, 80 फीसदी हिस्सा केन्द्र सरकार को जबकि 20 फीसदी हिस्सा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल नीत आप सरकार को देना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़