दिल्ली आबकारी घोटाला: अदालत ने आरोपी अरुण पिल्लई को पांच दिन की पैरोल दी

court
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया था कि आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का करीबी सहयोगी और शराब गिरोह का कथित सरगना है।

दिल्ली की एक अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई को पत्नी के खराब स्वास्थ्य के आधार पर बृहस्पतिवार को पांच दिन की हिरासत पैरोल दे दी।

विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने आरोपी के आवेदन पर राहत दी, जिसमें दावा किया गया था कि उसकी पत्नी को सर्जरी कराने की आवश्यकता है। न्यायाधीश ने कहा कि बहस के दौरान आरोपी के वकील नितेश राणा ने अपने अनुरोध को आरोपी को कुछ दिन की हिरासत पैरोल देने तक सीमित कर दिया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया था कि आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का करीबी सहयोगी और शराब गिरोह का कथित सरगना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़