Delhi Elections: AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा

AAP
ANI
अंकित सिंह । Dec 9 2024 12:56PM

अब वह जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से इस बार अवध ओझा को टिकट दिया गया है जो एक शिक्षाविद् और लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। वह हाल ही में सत्तारूढ़ आप पार्टी में शामिल हुए हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी, जो पटपड़गंज से विधायक हैं। अब वह जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से इस बार अवध ओझा को टिकट दिया गया है जो एक शिक्षाविद् और लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। वह हाल ही में सत्तारूढ़ आप पार्टी में शामिल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने साधा अमित शाह पर निशाना

AAP ने कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया है। इसके अलावा देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा पर भरोसा जताया है। इसमें नरेला से दिनेश भारद्वाज, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी का नाम शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: CISF, DJB की नौकरी छोड़ पार्षद, डिप्टी मेयर, मेयर और फिर बने विधायक, जानें आप के नेता Sahiram की कहानी

पार्टी ने नवंबर में 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है। 2020 के विधानसभा चुनावों में, आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों की सूची से 15 मौजूदा विधायकों को हटा दिया, जबकि 24 नए चेहरों को मैदान में उतारा। इनमें वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी, पार्टी के वर्तमान राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और दिलीप पांडे भी शामिल हैं। ये तीनों 2019 के लोकसभा चुनाव में असफल रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़