Delhi: नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर बेहोश हो गए यात्री की सीआईएसएफ के जवान ने बचाई जान

metro station
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

व्यक्ति स्टेशन के निकास मार्ग पर स्वचलित सीढ़ियों के पास बेहोश हो गया था जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मंटू कुमार ने तुरंत सीपीआर दिया जिससे वह होश में आ गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर बेहोश हो गए यात्री को तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर जान बचाई। बल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। किसी व्यक्ति के बेहोश हो जाने पर सीपीआर दिया जाता है जिसमें पीड़ित के सीने पर हाथ से दबाव देने के साथ-साथ मुंह से सांस दी जाती है।

यह घटना बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजकर करीब 40 मिनट पर नेहरू प्लेस स्टेशन पर हुई। व्यक्ति स्टेशन के निकास मार्ग पर स्वचलित सीढ़ियों के पास बेहोश हो गया था जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मंटू कुमार ने तुरंत सीपीआर दिया जिससे वह होश में आ गया।

अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद थे जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने स्टेशन पर बुलाया था। बल के प्रवक्ता ने कहा, सीआईएसएफ हर समय यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़