Delhi: चुनाव से पहले केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, AAP विधायक ने छोड़ी पार्टी, लगाए बड़े आरोप

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Dec 10 2024 7:18PM

अपने इस्तीफे पत्र में रहमान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए सार्वजनिक मुद्दों से बचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी। अपने इस्तीफे पत्र में रहमान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए सार्वजनिक मुद्दों से बचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की। इंसाफ़ और हक़ की लड़ाई लड़ता रहूँगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों की तो निकल पड़ी, चुनाव से पहले केजरीवाल ने खोल दिया वादों का पिटारा

भले ही उन्होंने पार्टी छोड़ दी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी डिस्प्ले तस्वीर वही है - जेल में बंद केजरीवाल की एक तस्वीर जिसके साथ लिखा था- 'मोदी का सबसे बड़ा डर अरविंद केजरीवाल'। उनका जाना आप के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर बड़े पैमाने पर मुस्लिम मतदाता आधार वाले निर्वाचन क्षेत्रों में, और पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। आप छोड़ने का उनका फैसला 29 अक्टूबर को अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ ही महीने बाद आया है। 

इसे भी पढ़ें: क्या अरविंद केजरीवाल से नाराज हैं दिलीप पांडे? पार्टी छोड़ने की अटकलों पर बोले- मैं कहीं नहीं जा रहा

रहमान ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली कांग्रेस में शामिल होने के एक्स मिनट बाद एक पोस्ट में पद छोड़ने के अपने फैसले के बारे में जनता के बीच जाना चुना। कद्दावर नेता चौधरी मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद और बहू शगुफ्ता को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। सीलमपुर से पार्टी ने जुबैर अहमद को टिकट दिया है। रहमान का फैसला अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि यह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आया है जहां पार्टी को सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद है। विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़