दिल्ली हवाई अड्डे पर दो अफगान नागरिक गिरफ्तार, 53 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

Vb

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो अफगान नागरिकों को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो अफगान नागरिकों को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में मंगलवार को बताया कि दोनों के पास से 53 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गयी।

इसे भी पढ़ें: आरएसएस आरक्षण का पुरजोर समर्थक, समाज में असमानता रहने तक यह जारी रहना चाहिए : होसबाले

हेरोइन को शैंपू और हेयर कलर की बोतलों में छिपाकर रखा गया था। दोनों को रविवार को दुबई के रास्ते तेहरान से आने के बाद यहां रोका गया। बयान में कहा गया, ‘‘पूछताछ के दौरान, दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। हेरोइन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़