Delhi Air Quality दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से 'गंभीर' हुई, AQI 420 के स्तर पर पहुंचा

air pollution4
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 23 2024 1:01PM

राष्ट्रीय राजधानी के 38 निगरानी स्टेशनों में से नौ स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता 'गंभीर प्लस' श्रेणी में दर्ज हुई है। दिल्ली में इन नौ जगहों पर एक्यूआई 450 से अधिक दर्ज हुआ है। वहीं उन्नीस अन्य स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता स्तर 400 से 450 के बीच दर्ज हुआ है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब भी कम नहीं हुई है। शनिवार को वायु गुणवत्ता दोबारा गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली का एक्यूआई 420 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी के 38 निगरानी स्टेशनों में से नौ स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता 'गंभीर प्लस' श्रेणी में दर्ज हुई है। दिल्ली में इन नौ जगहों पर एक्यूआई 450 से अधिक दर्ज हुआ है। वहीं उन्नीस अन्य स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता स्तर 400 से 450 के बीच दर्ज हुआ है। आनंद विहार में एक्यूआई 457 दर्ज किया गया; अशोक विहार में एक्यूआई 455 था; चांदनी चौक का एक्यूआई 439 और आरके पुरम का एक्यूआई 421 दर्ज किया गया।

0-50 के बीच का एक्यूआईअच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब तथा 401-500 गंभीर माना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी में 20 दिनों से ज़्यादा समय से वायु गुणवत्ता ख़तरनाक बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 371 था, जो बहुत ख़राब श्रेणी में था।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने GRAP-4 प्रतिबंधों के खराब क्रियान्वयन पर नाराजगी जताई, खास तौर पर ट्रकों के प्रवेश से संबंधित प्रतिबंधों पर। इसने अधिकारियों को 25 नवंबर तक GRAP-4 प्रतिबंध जारी रखने का आदेश दिया, जिसके बाद वह तय करेगा कि प्रतिबंधों को खत्म किया जा सकता है या नहीं। 

इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चार बार पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग पर विचार करने का अनुरोध किया है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़