IND vs AUS: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम, शुभमन गिल नहीं आए नजर

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 19 2024 12:52PM

टीम इंडिया पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पहुंच गई है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भिड़ना है। इस टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। टेस्ट के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर भारतीय टीन ने वॉर्म-अप के लिए एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला था।

भारतीय टीम वाका से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पहुंच गई है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भिड़ना है। इस टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। टेस्ट के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर भारतीय टीन ने वॉर्म-अप के लिए एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला था, जिसमें शुभमन गिल और केएल राहुल चोटिल भी हो गए थे। केएल राहुल हालांकि, अपनी चोट से उबर गए, लेकिन गिल का पहला टेस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। 

कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं और अब ऐसे में गिल का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। गिल ने उस इंट्रा स्क्वॉड मैच की दोनों पारियों में 28 और 42 रन बनाए थे। गिल बैटिंग के दौरान काफी सजह भी नजर आ रहे थे। गिल को फील्डिंग के दौरान स्लिप में बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। 

हाल ही में होम टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 के क्लीनस्वीप ने भारतीय टीम की उम्मीदों को तगड़ा झटका जरूर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाली बन चुकी है। भारतीय टीम को अगर बिना किसी और टीम के रिजल्ट पर आश्रित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा।  

वहीं भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज बहुत ज्यादा अहम है और इस टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों का फ्यूचर भी दांव पर लगा होगा, जिसमें विराट कोहली, हेड कोच गंभीर के साथ-साथ आर अश्विन, सिराज जैसे नाम भी शामिल हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़