Delhi AIIMS का सर्वर घंटों तक रहा बंद, पंजीकरण कराने में हुई असुविधा

Delhi AIIMS
Google Creative Common

चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें फाइल एवं मेडिकल रिपोर्ट देखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जबकि मरीजों को पंजीकरण एवं जांच कराने में असुविधा हुई।

 दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सर्वर बुधवार दोपहर से बृहस्पतिवार दोपहर तक कथित तौर पर ठप रहा जिससे अस्पताल के आपातकालीन और बाह्म रोगी विभाग (ओपीडी) में चिकित्सकों एवं मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

एम्स प्रशासन ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया एम्स सर्वर और ई-हॉस्पिटल को रखरखाव के लिए बंद किया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें फाइल एवं मेडिकल रिपोर्ट देखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जबकि मरीजों को पंजीकरण एवं जांच कराने में असुविधा हुई।

इस संबंध में एक वरिष्ठ चिकित्सक ने दावा किया, सर्वर बंद होने से आपातकालीन विभाग और ओपीडी का कामकाज बाधित हो गया। नए मरीजों का पंजीकरण नहीं हो सका, जांच रिपोर्ट डाउनलोड नहीं हो सकी और बार कोड न बनने से जांच नहीं हो सकी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़