रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि मंत्री ‘स्वदेश निर्मित तेजस’ के विकास में शामिल रहे अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह उड़ान भरी हैं।
बेंगलुरु। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में बेंगलुरु स्थित एचएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि वह इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री हैं। उड़ान भरने से पहले राजनाथ सिंह ने तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि ऑल सेट फॉर ए डे !
All Set For The Day! pic.twitter.com/JUUdzafutq
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 19, 2019
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि मंत्री ‘स्वदेश निर्मित तेजस’ के विकास में शामिल रहे अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह उड़ान भरी हैं। उन्होंने कहा कि इससे इन विमानों को उड़ा रहे भारतीय वायु सेना के पायलटों का मनोबल भी बढ़ेगा। भारतीय वायु सेना ने तेजस विमान के पहले बैच को बेड़े में शामिल कर लिया है।
आपको बता दें कि तीन साल पहले तेजस को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया था। अब जल्द ही तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। हालांकि तेजस ने 4 जनवरी 2001 को अपनी पहली उड़ान भरी थी।
Karnataka: Familiarization sortie on LCA Tejas by Defence Minister Rajnath Singh from HAL Airport, to begin shortly. He will be accompanied by Air Vice Marshal N Tiwari
— ANI (@ANI) September 19, 2019
Project Director, National Flight Test Centre, ADA (Aeronautical Development Agency) in Bengaluru pic.twitter.com/8C1VHZtGqI
अन्य न्यूज़