चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला, J&K में कोविड-19 के 561 नए मामले दर्ज

Coronavirus

चंडीगढ़ प्रशासन ने संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। प्रशासन के प्रवक्ता के मुताबिक इस सिलसिले में उपायुक्त के आदेश जारी करने पर इसे लागू किया जाएगा।

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। वहीं, केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 561 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,34,015 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या 2,012 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में अभी 4,483 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 1,27,520 लोग ठीक हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के लिए उम्र सीमा घटाने की उठी मांग, सरकार ने कहा- जोखिम वालों को सुरक्षित करना है मकसद 

चंडीगढ़ प्रशासन ने संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। प्रशासन के प्रवक्ता के मुताबिक इस सिलसिले में उपायुक्त के आदेश जारी करने पर इसे लागू किया जाएगा। इस बीच, तटीय राज्य गोवा में संक्रमण के 387 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 59,702 हो गए और मृतकों की संख्या 838 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 56,393 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 2,471 मरीज उपचाराधीन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़