अहिल्या माता गौशाला के पीछे गायों की मिली लाशें, जानवर नोंच रहे है शव

Dead bodies of cow in Indore
सुयश भट्ट । Mar 3 2022 3:08PM

इंदौर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर पेड़मी गांव में श्री अहिल्या माता जीवदया मंडल ट्रस्ट के द्वारा चलाई जा रही गोशाला में बड़ी तादाद में गायों की मौत की खबर सामने आई है। जब एक समूह गौशाला पहुंच जाने के बाद उनके शवों की दुर्गति का खुलासा हुआ है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खुले स्थान पर बड़ी संख्या में गायों के अवशेष बिखरे पड़े होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित हो रही है। इससे मचे हड़कंप के बीच एक ट्रस्ट द्वारा संचालित गोशाला के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दरअसल इंदौर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर पेड़मी गांव में श्री अहिल्या माता जीवदया मंडल ट्रस्ट के द्वारा चलाई जा रही गोशाला में बड़ी तादाद में गायों की मौत की खबर सामने आई है। जब एक समूह गौशाला पहुंच जाने के बाद उनके शवों की दुर्गति का खुलासा हुआ है।

इसे भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने चौराहों पर लगी पूर्व CM अर्जुन सिंह समेत सभी मूर्तियां हटाने के दिए आदेश,राज्य सरकार को लगाई फटकार 

उन्होंने बताया कि गोभक्तों में शामिल मनोज तिवारी ने पुलिस को शिकायत की है। उनके समूह ने गोशाला के पास खुले मैदान पर करीब 150 गायों के अवशेष तथा कंकाल पड़े देखे। जिन्हें कुत्तों और गिद्धों द्वारा नोंचकर खाया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे ने कहा कि तिवारी की शिकायत पर गोशाला के प्रबंधक अशोक पस्तोर के खिलाफ मध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें:ड्रग्स पर रोक न लगाने पर सांसद केपी यादव ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कांग्रेस ने कहा श्रीमंत के पास है कमान 

गोशाला में पिछले दिनों गायों की मौत की वास्तविक संख्या और इनके दम तोड़ने की वजह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा विभाग द्वारा इनके शवों के पोस्टमॉर्टम व जांच के बाद ही इस सिलसिले में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़