हवा से उड़- उड़कर सड़क पर गिरी लाशें... हरदोई में ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 10 लोगों की मौत | Hardoi Accident

Auto Rickshaw
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Nov 6 2024 4:56PM

सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। हादसा दोपहर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास हुआ। पुलिस का कहना है कि ऑटो बिलग्राम की ओर जा रहा था। अचानक वह अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। इसी दौरान सामने से पूरी रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी और यात्रियों को कुचल दिया।

यूपी के हरदोई में ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हादसा हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 5 गंभीर रुप से घायल है। मृतकों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे, एक लड़की और एक पुरुष शामिल हैं। सभी लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा उछलकर दूर जा गिरा। रिक्शा पलटते ही अंदर बैठी सवारियां बाहर गिर गईं। सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। हादसा बुधवार दोपहर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास हुआ। पुलिस का कहना है कि ऑटो बिलग्राम की ओर जा रहा था। अचानक वह अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। इसी दौरान सामने से पूरी रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी और यात्रियों को कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump के जीतने के बाद Elon Musk की कंपनी Tesla के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल

जारी की गई जानकारी के अनुसार, यह घटना हरदोई के रोशनपुर गांव में हुई, जहां अधिकारियों ने बताया कि अचानक हुई टक्कर में छह महिलाओं, तीन बच्चों और एक पुरुष सहित दस यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना दोपहर करीब 12:30 बजे मिली। बचाव कार्य करने के लिए अधिकारियों की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घटना में कुल चार लोग घायल हुए, जिनमें से सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।  हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा, "ऑटो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह महिलाओं सहित दस लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।" 

इसे भी पढ़ें: चुनावी दंगल से पीछे हटने के बाद बोले मनोज जरांगे, बंट सकता था मराठा वोट, हमने आरक्षण की लड़ाई जिंदा रखा

पुलिस ने कहा कि मृतकों में मां और बेटी भी शामिल हैं - मृतकों में से अब तक केवल 7 की पहचान की जा सकी है। इनके नाम हैं-माज गांव निवासी माधुरी देवी (40) और पटियन पूर्वी गांव निवासी सुनीता, नीलम (60) निवासी इटौली बिलग्राम, सत्यम कुशवाह पटेल नगर पूर्वी माधोगंज, राधा-इटौली बिलग्राम, सुनीता की बेटी आशी (8) ,मृतका राधा देवी और उसकी मौसी है। उसका नाम ज्ञात नहीं है। घायलों में संजय निवासी पहुटेरा, रमेश निवासी अलीगढ़ थाना बिलग्राम, विमलेश निवासी सारा सफरा, आनंद निवासी पहुटेरा शामिल हैं। एक घायल व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है। अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा है।

हरदोई एसपी ने यह भी कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है और जल्द ही और अधिक जानकारी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के तहत एक संभावित कारण यह हो सकता है कि मोटरसाइकिल से संभावित टक्कर से बचने की कोशिश में डीसीएम वाहन ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो को टक्कर मार दी। हरदोई एसपी ने जोर देकर कहा कि पूरी जांच के बाद ही सटीक कारण की पुष्टि हो पाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़