10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 4 मई से शुरू होगी परीक्षा

Students

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मुझे भरोसा है कि आप सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की बहुत अच्छी तैयारी में जुटे होंगे। जैसे कि पहले भी कहा था कि 4 मई से परीक्षाएं सुनिश्चित थी।

नयी दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। बता दें कि 4 मई से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी। जबकि  सात जून को 10वीं के छात्रों की आखिरी परीक्षा होगी और 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मुझे भरोसा है कि आप सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की बहुत अच्छी तैयारी में जुटे होंगे। जैसे कि पहले भी कहा था कि 4 मई से परीक्षाएं सुनिश्चित थी। तब आपके मन में आता था कि जनवरी में होंगे या फिर फरवरी में होंगे, इसलिए हमने असमंजस समाप्त किया था और आपको परीक्षा के लिए समय भी मिल गया।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे आशा है कि आप इस समय का बहुत अच्छी तरह से उपयोग कर रहे होंगे। 4 मई से आपकी परीक्षाएं हैं। इसी के साथ शिक्षा मंत्री ने परीक्षाओं के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़