दंगाइयों से की जाएगी नुकसान की भरपाई, हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए मकानों को फिर से बनाया जाएगा: मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दंगाइयों द्वारा की गई तोड़फोड़ में 10 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिन्हें सरकारी सहयोग ने बनाया जाएगा। जबकि 70 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकी मरम्मत कराई जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जख्मियों का इलाज मुफ्त होगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दावा किया कि खरगोन में शांति है। दंगाइयों द्वारा की गई तोड़फोड़ में 10 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में सरकारी सहयोग से इन घरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। दरअसल, रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया और फिर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपितों की दुकानें और मकान पर बुलडोजर चलाया।
इसे भी पढ़ें: PFI पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाने की तैयारी में मोदी सरकार, अगले हफ्ते हो सकता है बड़ा फैसला
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दंगाइयों द्वारा की गई तोड़फोड़ में 10 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिन्हें सरकारी सहयोग ने बनाया जाएगा। जबकि 70 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकी मरम्मत कराई जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जख्मियों का इलाज मुफ्त होगा।
There is peace in Khargone. 10 houses were completely damaged in the vandalisation by rioters. Those houses will be rebuilt with Govt support. 70 houses were partially damaged, they will be repaired with Govt help. Injured will be provided free treatment: MP CM SS Chouhan pic.twitter.com/YwPrmUHgiU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 16, 2022
दंगाइयों से वसूला जाएगा पैसा
मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि हम 16 लोगों की आजीविका के स्रोत का पुनर्निर्माण करेंगे, जिन्हें पूरी तरह से नुकसान हुआ। नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। अभी सरकार मदद करेगी और फिर दंगाइयों से वसूला जाएगा। संकट की इस घड़ी में किसी को अकेला नहीं छोड़ेंगे। सरकार उनके साथ खड़ी है।
इसे भी पढ़ें: खरगोन हिंसा से प्रशासन ने लिया सबक, हनुमान जयंती पर सशर्त जुलूस की दी इजाजत
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
इसी के साथ ही उन्होंने 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल से हम फिर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू कर रहे हैं। 21 अप्रैल को पहला कार्यक्रम सीहोर ज़िले से शुरू होगा। मैं खुद उसमें जाऊंगा। 38,000 रुपए की सामाग्री दी जाएगी। 11,000 का चेक, 6,000 अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च करने के लिए देंगे।
We're restarting 'Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana' from 21st April.First programme will happen in Sehore district. I'll take part in it. Daughters getting married will get accessories worth Rs 38,000, cheques of Rs 11,000, Rs 6,000 for other facilities will be given:CM SS Chouhan pic.twitter.com/4b9o3E450G
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 16, 2022
अन्य न्यूज़