दार्जिलिंग में लगातार बंद से जनजीवन प्रभावित, सुरक्षा बल अलर्ट पर
[email protected] । Jun 20 2017 11:36AM
जीजेएम द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आगे के कदमों पर फैसला लिया जाएगा। अनिश्चितकालीन बंद के कारण दार्जिलिंग में लगातार छठे दिन भी सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।
दार्जिलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आगे के कदमों पर फैसला लिया जाएगा। अनिश्चितकालीन बंद के कारण दार्जिलिंग में लगातार छठे दिन भी सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। यह बैठक आज 11 बजे जिमखाना क्लब में होनी है। इसमें पहाड़ी हिस्से के लगभग सभी राजनीतिक दल शामिल हो सकते हैं। जीजेएम के नेता ने कहा, 'पहाड़ के सभी दलों से हम चर्चा करेंगे और फिर आगे की कार्वाई पर फैसला लेंगे।'
सुरक्षा बल सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं और आज लगातार तीसरे दिन भी यहां इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। दवाईयों की दुकानों को छोड़कर बाकी की सभी दुकानें बंद रहीं। पृथक राज्य की मांग को लेकर सोमवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किए थे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले जलाए थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़