चक्रवात निसर्ग के बाद की स्थिति को लेकर फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, जानें क्या कुछ कहा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “बिजली की आपूर्ति (गांवों में) अब तक बहाल नहीं हुई है और प्रभावित लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है।”
मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उन्हें चक्रवात ‘निसर्ग’ के बाद की जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दी। चक्रवात प्रभावित रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों का हाल में दौरा करने वाले फडणवीस ने संवाददाताओं को बताया कि वहां लोगों तक कोई मदद नहीं पहुंची है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “बिजली की आपूर्ति (गांवों में) अब तक बहाल नहीं हुई है और प्रभावित लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है।” उन्होंने राज्य सरकार से मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मरम्मत के लिये भी मदद मुहैया कराने की मांग की।
विपक्ष के नेता ने कहा कि मछुआरों का कर्ज माफ होना चाहिए क्योंकि वे कोरोना वायरस और चक्रवात के कारण दोहरी मार झेल रहे हैं। रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन में तीन जून को दस्तक देने वाले चक्रवात की वजह से रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में काफी नुकसान हुआ था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने भी रायगढ़ जिले के अलीबाग का दौरा कर चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को बिना किसी देरी के प्रभावित लोगों में राहत सामग्री वितरित करने का निर्देश दिया।
After completing 2 days of extensive travel in Konkan to see the damages due to #CycloneNisarga & meeting & interacting with people, we today met Hon CM Uddhav Thackeray ji and submitted a detailed memorandum of various support needed to Konkan.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 13, 2020
I request GoM to act upon it ASAP! pic.twitter.com/8eXER6PKAj
अन्य न्यूज़