सीआरपीएफ ने शहीदों के शव क्षतविक्षत होने की खबरें खारिज कीं
[email protected] । Apr 28 2017 10:25AM
सीआरपीएफ ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में मारे गए उसके 25 जवानों में से कुछ के शव क्षतविक्षत थे।
सीआरपीएफ ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में मारे गए उसके 25 जवानों में से कुछ के शव क्षतविक्षत थे। बल के कार्यवाहक प्रमुख सुदीप लखटकिया ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरी जिम्मेदारी के साथ मैं इस बात को खारिज करता हूं कि किसी शहीद जवान का शव क्षतिविक्षत था।’’
कुछ खबरों में कहा गया कि सुरक्षा बलों द्वारा स्थानीय महिलाओं के साथ कथित बलात्कार का ‘‘बदला लेने’’ के लिए नक्सलियों ने कुछ शहीद जवानों के निजी अंग क्षतविक्षत कर दिए थे। गत सोमवार को सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 कर्मी मारे गए थे और छह घायल हो गए।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़