मध्य प्रदेश में आग से कई जिलों में फसलें नष्ट, कांग्रेस ने की सरकार से नुकसान भरपाई की माँग

Crops destroyed
दिनेश शुक्ल । Apr 2 2021 8:23PM

वही इस मुद्दे को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी उठाया है। उन्होंने शिवराज सरकार से आग से हुए फसलों के नुकसान को लेकर मुआबजे की माँग की है। उन्होंने ट्वीट कर दमोह जिले में किसान बेड़ी अहिरवार द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर भी सवाल उठाए है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में खड़ी फसलों में हुई आगजनी की घटनाओं पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चिंता जताई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रभावित किसानों को नुकसान की भरपाई कर उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। वही इस मुद्दे को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी उठाया है। उन्होंने शिवराज सरकार से आग से हुए फसलों के नुकसान को लेकर मुआबजे की माँग की है। उन्होंने ट्वीट कर दमोह जिले में किसान बेड़ी अहिरवार द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर भी सवाल उठाए है। उन्होंने लिखा कि किसान अपने फसलों को बच्चों जैसी पैदा कर पालता है, जब उसका नुक़सान होता है, उस दर्द को सरकार महसूस करे शिवराज सिंह जी किसानों की मदद करो !

 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में दोस्ती, केरल में कुश्ती कांग्रेस और लेफ्ट का यह रिश्ता क्या कहलाता है- शिवराज सिंह चौहान

वही कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आगजनी से बड़ी संख्या में खड़ी फसलों को नुकसान की खबरें सामने आई है। इस कोरोना महामारी में किसान पहले से ही बेहद परेशान हैं, संकट के दौर से गुजर रहा है, ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से पहले ही उसकी फसलें खराब हो चुकी है, उसका भी उसे अभी तक मुआवजा नहीं मिला है और ऐसे में आगजनी की इन घटनाओं से किसान भाइयों का भारी नुकसान हुआ है। कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि आगजनी की इन घटनाओं पर तत्काल सर्वे करवाकर, पीड़ित किसान परिवारों के नुकसान की भरपाई कर उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़