माकपा ने Tripura में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल पर हुए हमले की निंदा की

MPs in Tripura
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

हिंसा से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए त्रिपुरा के विशालगढ़ गई कांग्रेस और वाम मोर्चे के सांसदों की एक टीम पर कथित तौर पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था।

केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भाजपा शासित त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा की पड़ताल करने गए वाम-कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पर हुए हमले की शनिवार को निंदा की। माकपा के राज्य सचिवालय ने भी वरिष्ठ नेता ए. करीम सहित वामपंथी सांसदों पर हुए हमले की निंदा की। हिंसा से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए त्रिपुरा के विशालगढ़ गई कांग्रेस और वाम मोर्चे के सांसदों की एक टीम पर कथित तौर पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था।

माकपा द्वारा आयोजित महीने भर चलने वाली राज्यव्यापी ‘पीपुल्स डिफेंस रैली’ के तहत मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन ने दावा किया कि हमलावरों ने दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक वाहन में आग लगा दी, जिसमें सांसद गए थे। गोविंदन ने आरोप लगाया, त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है और विपक्षी नेताओं पर हमले से यह स्पष्ट हो गया है कि त्रिपुरा में भाजपा का गुंडा राज लागू किया जा रहा है। उन्होंने त्रिपुरा के राज्यपाल की भी निंदा की, जिन्होंने कथित तौर पर विपक्षी सांसदों से मिलने से इनकार कर दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़