जीटीए की सभी 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी माकपा, 26 जून को होंगे चुनाव

CPI M
Google common license

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि माकपा जीटीए की सभी 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।सलीम ने कहा कि माकपा नेताओं को पता था कि राजनीतिक दलों को जीटीए चुनाव की तैयारी के लिए बहुत कम वक्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तरी पश्चिम बंगाल में गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) की सभी 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: पहली बार मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में मनाया गया जन्मदिन, आप भी करा सकते हैं बुकिंग

दार्जीलिंग और कालिमपोंग जिलों का प्रशासन संभालने वाले जीटीए के चुनाव 26 जून को होंगे और मतगणना 29 जून को होगी। सलीम ने कहा कि माकपा नेताओं को पता था कि राजनीतिक दलों को जीटीए चुनाव की तैयारी के लिए बहुत कम वक्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़