West Bengal में कोविड निगरानी गतिविधि जारी रहेगी, फिलहाल कोई उपचाराधीन मामला नहीं: अधिकारी

Covid
प्रतिरूप फोटो
pixabay

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। विभाग के प्रतिनिधियों ने दिन की शुरुआत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई राज्यों की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लिया।

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के मामलों की निगरानी जारी रखेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। विभाग के प्रतिनिधियों ने दिन की शुरुआत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई राज्यों की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लिया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ ने कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी निगरानी गतिविधियां जारी रखेंगे। हमारे राज्य में इस समय कोविड​​-19 का एक भी मामला नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़