मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय में 6 दिन और अन्य जगह 4 दिन होगा कोविड-19 टीकाकरण
दिनेश शुक्ल । May 4 2021 8:55PM
मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन रोस्टर अनुसार शासकीय संस्थाओं में नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये समस्त कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन अनिवार्यतः किया जायेगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश संचालक, टीकाकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. संतोष शुक्ला प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जिला टीकाकरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड -19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण सत्र समस्त शासकीय संस्थाओं में कोविड -19 टीकाकरण के सत्र सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को ही आयोजित किये जायेंगे।
इसे भी पढ़ें: ग्वालियर स्मार्ट सिटी की अनूठी पहल योजनाबद्ध तरीक़े से सुनिश्चित की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई
नियमित टीकाकरण दिवसों (मंगलवार एवं शुक्रवार ) में कोविड -19 टीकाकरण के सत्र केवल मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालयों में ही आयोजित किये जायेंगे। रविवार एवं शासकीय अवकाश में कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित नही किये जायेंगे। जबकि मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन रोस्टर अनुसार शासकीय संस्थाओं में नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये समस्त कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन अनिवार्यतः किया जायेगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़