कोविड-19 संक्रमित मिलने के बाद BSF मुख्यालय की दो मंजिलों को किया गया सील
अधिकारियों ने कहा कि स्टाफ के एक सदस्य के संक्रमित मिलने के बाद बीएसएफ मुख्यालय की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है। इन मंजिलों को संक्रमण मुक्त करने की कवायद जारी है।
नयी दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दिल्ली स्थित मुख्यालय की दो मंजिलों को एक कर्मचारी के कोविड-19 संक्रमित मिलने के बाद सील कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ का आठ मंजिला मुख्यालय लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित है। यहीं सीआरपीएफ का मुख्यालय भी है जिसे दो कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को सील कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस ने 1,373 लोगों की जान ली, मामले बढ़कर 42,533 हुए
उन्होंने कहा कि स्टाफ के एक सदस्य के संक्रमित मिलने के बाद बीएसएफ मुख्यालय की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है। इन मंजिलों को संक्रमण मुक्त करने की कवायद जारी है। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और ड्यूटी पर अभी बेहद कम कर्मचारी ही हैं।
After a staff member of Border Security Force (BSF) working in Headquarters at CGO Complex in Delhi tested positive for #COVID19 last night, first and second floor of the office have been closed for sanitization: BSF
— ANI (@ANI) May 4, 2020
अन्य न्यूज़