कोविड-19 संविदा कर्मियों की छंटनी से नाराज, विरोध प्रदर्शन कर संविलियन की मांग

contract workers
दिनेश शुक्ल । Dec 2 2020 10:30PM

लेकिन अब जब कोविड का खतरा टलता नजर आ रहा है तो सरकार हमारी सेवाओं को नजरअंदाज करते हुए हमें बाहर का रास्ता दिखा रही है। इस छंटनी से जो कर्मचारी पूर्व में अपना अन्य कार्य छोड़कर इस सेवा में आए उनके भरण पोषण की समस्या बन जाएगी, वे बेरोजगार हो जाएंगे।

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कोविड-19 महामारी को देखते हुए शासन द्वारा अप्रैल माह से संविदा पर लिए गए संविदाकर्मियों का छंटनी का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन द्वारा इन संविदाकर्मियों को सेवाएं समाप्त की जा रही है। वही जिला स्तर पर फर्मास्टि की नियुक्ति करने की मंशा लिए एएनएम को पूरी तरह से हटा दिया है। जिसके बाद अब सम्भावित अन्य स्टाफ की होने वाली छंटनी से परेशान और नाराज कोविड-19 संविदाकर्मियों ने अनुपपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन से नियमितीकरण या संविदा संविलियन करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1357 नये मामले, कोरोना से अब तक 3270 लोगों की मौत

कर्मचारियों का कहना है कि हम कोविड 19 कर्मचारियों ने सरकार के साथ महामारी के दौरान दिया, जिसमें अपनी जान को खतरे में डालकर मरीजों की सेवा की है। यही नही सरकार ने अपने पूर्व निर्धारित तीन माह के समयावधि बाद भी कोविड की स्थिति अनुसार हमारी सेवाओं में एक माह और फिर बाद में दो माह का विस्तार किया था। लेकिन अब जब कोविड का खतरा टलता नजर आ रहा है तो सरकार हमारी सेवाओं को नजरअंदाज करते हुए हमें बाहर का रास्ता दिखा रही है। इस छंटनी से जो कर्मचारी पूर्व में अपना अन्य कार्य छोड़कर इस सेवा में आए उनके भरण पोषण की समस्या बन जाएगी, वे बेरोजगार हो जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़