कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में 66 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 2,780 हुई

ff

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। वायरस के चलते किसी की मौत नहीं हुई और राज्य में मृतक संख्या अब भी 56 ही है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि रविवार सुबह नौ बजे तक समाप्त हो रही 24 घंटे की अवधि में सामने आए नये मामलों में से पांच मामले चेन्नई के कोयम्बेडू बाजार से जुड़े हुए हैं।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 66 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,780 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। वायरस के चलते किसी की मौत नहीं हुई और राज्य में मृतक संख्या अब भी 56 ही है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि रविवार सुबह नौ बजे तक समाप्त हो रही 24 घंटे की अवधि में सामने आए नये मामलों में से पांच मामले चेन्नई के कोयम्बेडू बाजार से जुड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: ठाणे में कोविड-19 संक्रमण के 309 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,387 हुई

कुल 11,357 नमूनों की जांच की गई और विभिन्न अस्पतालों से 29 लोगों को छुट्टी दी गई जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,807 हो गई है। राज्य में 764 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। इसने बताया कि अन्य राज्य के संक्रमित लोगों की संख्या 153 है जिसमें से 119 अब भी संक्रमण की जद में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़