कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि कोई भी कानून से बड़ा नहीं है और Kejriwal को ईडी की जांच में सहयोग देना ही होगा: वीरेंद्र सचदेवा

Virendra Sachdeva
Prabhasakshi

सचदेवा ने कहा कि आज कोर्ट के फैसले के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता के पास कोई रास्ता बचा नहीं है और उन्हें ईडी के सम्मन पर जाना ही होगा। अगर वह फिर भी ईडी की जांच में सहयोग नहीं देते हैं तो वह दिल्ली की जनता के सब देख रही है, मतदान में फैसला देगी।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज माननीय हाई कोर्ट में ईडी द्वारा भेजे गए सम्मन को चुनौती देने के मामले की सुनवाई के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब समय आ गया है की केजरीवाल बहाने बाजी छोड़ कर ई.डी. एवं अन्य जांच ऐजेंसियों से सहयोग करें।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की केजरीवाल की खुद की अर्जी पर हाई कोर्ट की प्रारम्भिक सुनवाई से स्पष्ट है कि सभी ई.डी. सम्मन वैध थे और केजरीवाल को व्यक्तिगत थे, उनकी पार्टी से सम्मन का कोई लेना देना नही है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को ना प्रोटेक्शन दी, ना कल 21 मार्च के ई.डी. सम्मन पर रोक लगाई है, अब केजरीवाल को कोर्ट में पेश होना चाहिए। 

अगर अरविंद केजरीवाल सच्चे हैं तो जांच से क्यों भाग रहे हैं ? 

उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल को जांच में सहयोग देना चाहिए और जिस प्रकार से ईडी द्वारा सम्मन भेजे जाने का कुप्रचार आम आदमी पार्टी के नेता करते रहे हैं उन सभी की आवाज आज कोर्ट के निर्देशों ने बंद कर दी है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। कोर्ट ने साफ किया कि ईडी के सम्मन पर केजरीवाल को जाना होगा। उन्होंने कहा कि यह सर्वज्ञात है कि दिल्ली में नई शराब नीति और जलबोर्ड में घोटाला हुआ है और इसका जवाब केजरीवाल को देना पड़ेगा।

सचदेवा ने कहा कि आज कोर्ट के फैसले के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता के पास कोई रास्ता बचा नहीं है और उन्हें ईडी के सम्मन पर जाना ही होगा। अगर वह फिर भी ईडी की जांच में सहयोग नहीं देते हैं तो वह दिल्ली की जनता के सब देख रही है, मतदान में फैसला देगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़