MP में पार्षद चुनेंगे महापौर और अध्यक्ष, जल्द चुनाव होने की है संभावना

Election
सुयश भट्ट । Jul 15 2021 6:25PM

प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। वहीं महापौर और नगरीय निकाय अध्यक्ष चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आज बैठक बुलवाई।

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और  पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। वहीं महापौर और नगरीय निकाय अध्यक्ष चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

दरअसल राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आज बैठक बुलवाई। जिसके बाद निर्वाचन आयुक्त ने समय सीमा के अंदर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। वहीं यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में महापौर और नगरीय निकाय अध्यक्ष का चुनाव जनता नहीं पार्षद चुनेंगे।

इसे भी पढ़ें:MP में अटका हुआ है जिला पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव, सवा साल पहले हुआ था आरक्षण 

बता दें कि बीपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर वर्तमान में आम निर्वाचन करवाया जाना संभव है। उन्होंने कहा कि पहले नगरीय निकायों के निर्वाचन करवाए जाएंगे। नगरीय निकायों में बनने वाले स्ट्राँग रूम में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें।

वहीं दो चरण में मतदान होगा। प्रथम चरण में 155 और दूसरे चरण में 192 नगरीय निकायों में मतदान कराया जाएगा। महापौर/अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। इन 347 नगरीय निकायों में सभी 16 नगर निगम शामिल हैं। साथ ही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को हो चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़