लॉकडाउन के बीच चिंदबरम बोले- गरीबों की मदद के प्रति लापरवाह रही सरकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद खोलने की संभावना को लेकर केंद्र की ओर से राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करने के कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की रणनीति में जो चीज गायब है, वह गरीबों के हाथों में नकदी का होना है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को आरोप लगाया कि सरकार लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद में लापरवाह रही है जिससे इस वर्ग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व वित्त मंत्री ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद खोलने की संभावना को लेकर केंद्र की ओर से राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करने के कदम का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट किया कि लॉकडाउन की रणनीति में जो चीज गायब है, वह गरीबों के हाथों में नकदी का होना है। गरीबों के कई वर्ग ऐसे हैं जिन्हें सरकार से एक भी रुपया नहीं मिला है।
चिदंबरम ने कहा कि 23 प्रतिशत बेरोजगारी दर (सीएमआईई) और दैनिक मजदूरी या आय रुक जाने को ध्यान में रखते हुए सरकार को तुरंत गरीबों को संसाधन और नकद देना देना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दयनीय और क्रूर लापरवाह दृष्टिकोण ने गरीबों की कठिनाइयों को बढ़ा दिया है।As among the first to advocate a lockdown, I welcome the central government consulting the states on whether the lockdown should be lifted after April 14.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 8, 2020
इसे भी देखें : देश में Lockdown का हो रहा है पालन या उड़ाया जा रहा मखौल, आप खुद देखिये
अन्य न्यूज़