बिहार में कोरोना वायरस ने ली छह और लोगों की जान, संक्रमण के मामले बढकर 1,15,210 हुए
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा दरभंगा, कटिहार, सीतामढी एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढकर 574 हो गयी।
बिहार में बुधवार अपराह्न 4 बजे से बृहस्पतिवार अपराह्न 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2451 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग केमरीजों की संख्या बढकर 115210 हो गयी है। इन 2451 नए मामलों में पटना जिले के 367, मुजफ्फरपुर के 174, मधुबनी के 141, कटिहार के 102, सारण के 99,बेगूसराय के 97, पूर्वी चंपारण के 90, औरंगाबाद के 78, पूर्णिया के 77, भागलपुर के 76, सहरसा के 67, नालंदा के 65, भोजपुर के 61, गया, मधेपुरा एवं सीतामढ़ी के 58-58, समस्तीपुर के 52, गोपालगंज एवं रोहतास के 49-49, लखीसराय के 47, जहानाबाद के 46, मुंगेर के 44, सिवान के 43, अररिया एवं पश्चिम चंपारण के 41-41, कैमूर एवं किशनगंज के 38-38, दरभंगा के 36, नवादा के 35, अरवल के 34, वैशाली के 33, बक्सर के 29, सुपौल के 27, खगड़िया के 24, बांका एवं जमुई के 23-23, शेखपुरा के 21 तथा शिवहर जिले के 8 मामले शामिल हैं।#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 20, 2020
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,07,945🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 88,163 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 26,472 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 76.52 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/Rra45YP6uJ
इसे भी पढ़ें: कोरोना के कारण बिहार विधानसभा चुनाव का समय बढ़ाया जाना चाहिए: यशवंत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 1,15,210 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के पटना के 18089, मुजफ्फरपुर के 4870, भागलपुर के 4561, बेगूसराय के 4504, पूर्वी चंपारण के 4099,नालंदा के 4087, गया के 3948, कटिहार के 3915, रोहतास के 3906, सारण के 3662, मधुबनी के 3556, पूर्णिया के 3187, वैशाली के 3103, भोजपुर के 3058, पश्चिम चंपारण के 2982, समस्तीपुर के 2826, सिवान के 2673, बक्सर के 2632, सहरसा के 2583, सीतामढ़ी के 2263, औरंगाबाद के 2253, गोपालगंज के 2185, अररिया के 2178, मुंगेर के 2164, खगड़िया के 2062, जहानाबाद के 2042, सुपौल के 2001, नवादा के 1963, दरभंगा के 1928, मधेपुरा के 1667, किशनगंज के 1555, शेखपुरा के 1552, लखीसराय के 1505, बांका के 1428, जमुई के 1365, अरवल के 1142, कैमूर के 1111 एवं शिवहर जिले के 605 मामले शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,07,945 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 3585 मरीज ठीक हुए हैं।
अन्य न्यूज़