देश में फिर से पैर पसार रहा Corona Virus, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत हुए संक्रमित

Thawar Chand Gehlot
ANI
अंकित सिंह । Jan 9 2024 6:30PM

भारत ने पूर्व में कोविड-19 की तीन लहरें देखी हैं जिसमें अप्रैल-जून 2021 में डेल्टा लहर के दौरान दैनिक नए मामलों और मौतों की सबसे अधिक घटनाएं दर्ज की गईं। संक्रमण के चरम पर होने के दौरान सात मई, 2021 को 4,14,188 नए मामले दर्ज किए गए और इस दिन 3,915 संक्रमितों की मौत हुई थी।

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं। राजभवन ने एक बयान में कहा, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का कोविड-19 परीक्षण सकारात्मक आया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें फिलहाल उनके आवास पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 475 नए मामले सामने आए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,919 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान छह संक्रमितों की मौत हुई है जिसमें कर्नाटक के तीन, छत्तीसगढ़ के दो और असम का एक रोगी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: Corona Virus के मामलों में होने लगा विस्तार, JN.1 Variant ने बढ़ाई परेशानी, लगातार बढ़ रहे मामले

देश के 12 राज्यों से सोमवार तक कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 के कुल 819 मामले सामने आए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से 250, कर्नाटक से 199, केरल से 148, गोवा से 49, गुजरात से 36, आंध्र प्रदेश एवं राजस्थान से 30-30, तमिलनाडु तथा तेलंगाना से 26-26, दिल्ली से 21, ओडिशा से तीन और हरियाणा से एक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि जेएन.1 के मामलों की संख्या भले ही बढ़ रही है, लेकिन तत्काल चिंता करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों में से ज्यादातर घर पर ही उपचार करा रहे हैं, जो हल्की बीमारी का संकेत है। 

इसे भी पढ़ें: Corona Cases in India| JN.1 वेरिएंट के 511 मामलों की हुई पुष्टि, 24 घंटों में पांच की मौत, फिर पैर पसार रहा वायरस

 भारत ने पूर्व में कोविड-19 की तीन लहरें देखी हैं जिसमें अप्रैल-जून 2021 में डेल्टा लहर के दौरान दैनिक नए मामलों और मौतों की सबसे अधिक घटनाएं दर्ज की गईं। संक्रमण के चरम पर होने के दौरान सात मई, 2021 को 4,14,188 नए मामले दर्ज किए गए और इस दिन 3,915 संक्रमितों की मौत हुई थी। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़