एमपी में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, भोपाल में मिले 246 मरीज, लागू हुआ एस्मा
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है। मेडिकल और सभी आवश्यक सेवाओं पर ये लागू है। सरकारी और निजी अस्पतालों में अब कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर ड्यूटी से इंकार नहीं कर सकेंगे।
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। मरीजों की संख्या हर दिन 100 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है। बीते 24 घंटो में 1320 कोरोना मरीज मिले है।
फिलहाल इंदौर और भोपाल कोरोान का हॉट स्पॉट केंद्र बना हुआ है। इंदौर में गुरुवार को 584 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं भोपाल में 246 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसी कड़ी में भोपाल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। एमपी में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3633 पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें:एमपी में बदला मौसम का मिजाज, हुई झमाझम बारिश
प्रदेश में गुरुवार को मिले 1320 कोरोना मरीजों में से 982 एक्टिव मरीज हैं। जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगा लिया है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमित हो गए। वहीं छिंदवाड़ा में मिले ओमिक्रॉन के पहले मरीज को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
ग्वालियर में 3442 संदिग्ध लोगों की जांच में 142 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 330 हो गई है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53543 पहुंच गई है। जबलपुर में भी गुरुवार को कोरोना बम फूटा। गुरुवार को 92 कोरोना पॉजीटिव केस मिले। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 235 पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें:CM शिवराज का तेलंगाना दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है। मेडिकल और सभी आवश्यक सेवाओं पर ये लागू है। सरकारी और निजी अस्पतालों में अब कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर ड्यूटी से इंकार नहीं कर सकेंगे। प्रदेश में कोरोना के लगातार केस बढ़ने के कारण सरकार ने अपनी तैयारी दुरुस्त कर दी है।
अन्य न्यूज़