ओडिशा में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हुई, अब तक 7,545 व्यक्ति संक्रमित
अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कोविड-19 के दो मरीजों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि ओडिशा में कोविड-19 से अब तक 27 लोगों की मौत हुई है।
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 27 पहुंच गई। वहीं, 229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,545 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गंजम और अंगुल जिले में कोविड-19 अस्पतालों में 49 और 57 वर्षीय दो मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कोविड-19 के दो मरीजों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।’’
इसे भी पढ़ें: ओडिशा सरकार ने रद्द की कक्षा 12वीं की लंबित परीक्षाएं, जानें अब कैसे होगा मूल्यांकन ?
उन्होंने बताया कि ओडिशा में कोविड-19 से अब तक 27 लोगों की मौत हुई है। गंजम जिले में सबसे अधिक 15 लोगों की जान गई है। जबकि खुर्दा में पांच, कटक में चार और बरगढ़, पुरी और अंगुल में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। भुवनेश्वर में कोविड-19 से पहली मौत छह अप्रैल को हुई थी। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 229 नए मामले सामने आए हैं, 193 मामले पृथक केन्द्रों में सामने आए हैं। वहीं, संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों का पता करने के बाद 36 अन्य लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में अभी 2,157 लोग इलाजरत हैं, जबकि 5,353 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
#UPDATE — Death toll rises to 27 after 2 deaths were reported today: Odisha Govt https://t.co/xT8ZlZiMA9
— ANI (@ANI) July 2, 2020
अन्य न्यूज़