ओडिशा सरकार ने रद्द की कक्षा 12वीं की लंबित परीक्षाएं, जानें अब कैसे होगा मूल्यांकन ?
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 2 2020 8:42AM
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया। यह परीक्षाएं 23-28 मार्च के बीच होनी थीं।
भुवनेश्वर। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने बुधवार को राज्य बोर्ड की लंबित कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में लंबित 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है। यह परीक्षाएं 23-28 मार्च के बीच होनी थीं।
इसे भी पढ़ें: विश्वविद्यालयों को महामारी के दौरान परीक्षाएं आयोजित नहीं करनी चाहिए: कपिल सिब्बल
12वीं की परीक्षाए कराने वाली उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) ने रद्द की गई परीक्षाओं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की एक समिति द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप मूल्यांकन करने का फैसला किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़