मेरठ में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार,मिले 92 मरीज, चार माह बाद एक बुजुर्ग की मौत

मेरठ में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार
राजीव शर्मा । Jan 5 2022 11:04AM

मेरठ जिले में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। बुधवार को जिले में 92 नए मरीज मिले। जबकि एक व्यापारी की कोरोना से मौत हो गई।

मेरठ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बीते साल की याद दिलाने लगी है। बुधवार को जिले में 92 नए मरीज मिले। जबकि बेगमबाग निवासी 71 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की सुभारती में मौत हो गई। बुधवार को जिले में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत होने से हड़कंप मच गया। 71 वर्षीय बुजुर्ग में 2 दिन पहले कोरोना संक्रमण मिला था। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। जिले में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 341 हो चुकी है। 92 नए केस में 38 महिलाएं और 54 पुरुष हैं जो कोरोना संक्रमित हैं।

बुधवार को आई 5953 सैंपल की जांच रिपोर्ट में मेरठ में पीवीवीएनएल के एमडी समेत कोरोना के 92 मरीज मिले हैं। मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल में रह रहीं नर्सिंग की 18 छात्राएं, ऊर्जा भवन के मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता और सिंगापुर से आया युवक भी पॉजिटिव हैं। जिले में अब 341 सक्रिय केस हैं, जिनमें से 328 होम आइसोलशन में हैं और 13 अस्पतालों में भर्ती हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान के अनुसार बेगमबाग के कपड़ा कारोबारी सुभाष सिंघल की मौत हो गई है। जिले में करीब चार माह बाद कोरोना से मौत हुई है। जिस बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई है वो हायपर टेंशन, अनियंत्रित शुगर का मरीज था। दो दिन पहले कोरोना संक्रमण मिला था। मरीज सुभारती अस्पताल में भर्ती था वहीं इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़